हल्द्वानी। विद्युत वितरण खंड शहर और ग्रामीण डिविजन की ओर से सोमवार को अभियान चलाकर 41 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। इस दौरान 38.31 लाख रुपये राजस्व वसूला गया। शहर डिविजन की ओर से टनकपुर रोड, ब्यूराखाम काठगोदाम, गौलापार कालीचौड़ में शिविर लगाया गया। एसडीओ यूके भास्कर ने बताया कि 24 बकायेदारों से 10.31 लाख वसूलने के साथ 22 कनेक्शन काटे गए। ग्रामीण डिविजन के एसडीओ वीबी जोशी ने बताया कि बिठौरिया, पीलीकोठी, ब्लॉक, चौफुला, बेड़ीखत्ता, फतेहपुर में बिजली बिल जमा न करने वाले 19 बकायेदारों के कनेक्शन काटकर 63 लोगों से 28 लाख रुपये वसूले गए।
41 बकायेदारों के कनेक्शन काटे 38.31 लाख वसूले
RELATED ARTICLES






