मझोला। उत्तराखंड यूपी बॉर्डर स्थित हल्दी घेरा गांव में बनने वाली हाईटेक गोशाला की चहारदीवारी का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके बाद भवन का निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। यहां करीब 2000 पशुओं को रखने की सुविधा रहेगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट भी है। झनकट के दियां गांव स्थित गोशाला के पिछले वर्ष जुलाई में आई बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त होने के बाद हल्दी घेरा गांव में गोशाला निर्माण की तैयारी चल रही है। करीब 2.8 हेक्टयर भूमि में करीब सात करोड़ रुपये की लागत से इस हाईटेक गोशाला का निर्माण होने जा रहा है। प्रथम चरण में इसकी चहारदीवारी का निर्माण शुरू हो चुका है।
हल्दीघेरा में हाईटेक गोशाला की चहारदीवारी का निर्माण शुरू
RELATED ARTICLES