त्यूणी प्लासू जल विद्युत परियोजना धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ती जा रही है। त्यूणी के सैंज गांव में जन मिलन केंद्र में आयोजित लोक सुनवाई में ग्रामीणों ने परियोजना के निर्माण में पूर्ण सहयोग का आश्वासन जिला प्रशासन को दिया। परियोजना के जीएम इंद्र मोहन सिंह ने कहा कि परियोजना का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा।शनिवार को परियोजना से जुड़े गांव सैंज, बृनाड, रायगी के लोगों की जिला प्रशासन और जल निगम अधिकारियों के साथ बैठक हुई। इसमें ग्रामीणों ने एक सामुदायिक भवन और एक स्कूल के निर्माण की मांग रखी। उन्होंने कहा कि बंदोबस्त के दौरान भूमिधरों की जमीन को लेकर राजस्व अभिलेखों में कुछ त्रुटियां रह गई थीं।
साथ ही उन्होंने परियोजना में स्थानीय लोगों को रोजगार और प्रभावितों को उचित मुआवजा देने की मांग की। एसडीएम चकराता योगेश सिंह मेहरा ने बताया कि परियोजना से जुड़े क्षेत्र के लोगों ने उचित और सकारात्मक मांगें रखी हैं। कहा कि लगभग सभी मांगों पर सहमति बन गई है। कहा कि परियोजना निर्माण में ग्रामीणों का पूरा सहयोग मिल रहा है। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चमन सिंह, निगम के अधिशासी अभियंता गिरीश चंद्र जोशी, नायब तहसीलदार गंगा पेटवाल, सहायक अभियंता हंसराज सैनी, सहायक अभियंता मदन मोहन जगोडी, कपिल देव नौटियाल, सूरज ठाकुर, भरत सिंह, मनीष, रतन सिंह आदि उपस्थित रहे।