विकासनगर। बिजली के बिल की वसूली के लिए शनिवार को मेहूवाला के कुरैशी मोहल्ला पहुंची उर्जा निगम की टीम को जान बचाकर भागना पड़ा। एक उपभोक्ता का टीम के साथ विवाद हो गया। जेई का आरोप है कि उपभोक्ता ने उनके और टीम में शामिल चार लाइनमैनों के साथ हाथापाई और गाली-गलौज की। धारदार हथियार लेकर कर्मचारियों पर हमला करने के लिए दौड़ा। उन्होंने कोतवाली में पहुंचकर शिकायत दी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
उर्जा निगम के विकासनगर उप संस्थान के जेई अमित मित्तल ने वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिशुपाल सिंह राणा को बताया कि टीम मेहूवाला में वसूली के लिए पहुंंची थी। एक उपभोक्ता पर 23,546 रुपये बकाया था। उन्होंने उपभोक्ता को बिल जमा करने को कहा तो उसने लाइनमैन प्रवीन कुमार, विनोद वर्मा, दीपक कुमार और संदीप कुमार के साथ हाथापाई की, उन्हें जान से मारने की धमकी दी। उसे रोका गया तो वह घर के भीतर से धारदार हथियार ले आया और सभी कर्मचारियों पर हमला करने के लिए दौड़ा। सभी ने किसी तरह भागकर जान बचाई। कोतवाली प्रभारी विनोद सिंह गुसाईं ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।







