बाजपुर। घरेलू गैस सिलिंडर नहीं मिलने से नाराज उपभोक्ताओं ने हंगामा कर दिया। उन्होंने गैस एजेंसी प्रबंधक का घेराव कर चेतावनी दी कि यदि मंगलवार को सिलिंडर नहीं मिला तो वे धरना देंगे।सोमवार को गांव सीता कॉलोनी, रेंहटा क्षेत्र के उपभोक्ता कुमाऊं मंडल विकास निगम की गैस एजेंसी दफ्तर पहुंचे। वहां उपभोक्ताओं ने घरेलू गैस सिलिंडर नहीं मिलने पर हंगामा किया। मौके पर मौजूद एजेंसी प्रबंधक रामबाबू का घेराव किया। उपभोक्ताओं ने बताया कि गैस सिलिंडर नहीं मिलने से घरों में भोजन तक नहीं पक रहा है। 12 नवंबर से सिलिंडर के लिए रोजाना एजेंसी पर आ रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।इस दौरान एजेंसी प्रबंधक रामबाबू ने बताया कि 16 नवंबर को उन्होंने बैंक से इंडियन ऑयल के खाते में आरटीजीएस किया था लेकिन पैसा खाते में नहीं पहुंच पाया। इसी के चलते गैस सिलिंडर की गाड़ी नहीं भेजी जा रही है। मंगलवार को प्लांट से एक गाड़ी पहुंचेगी। वहां संजय कुमार, अंकित, शिभम, सीताराम, रोहित, अमित, नरेश, मोहन सिंह आदि मौजूद रहे।
गैस सिलिंडर नहीं मिलने पर उपभोक्ताओं ने किया हंगामा
RELATED ARTICLES