बाजपुर। उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री से बिजली दरों में की गई भारी वृद्धि को वापस कराने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।शनिवार को नगर पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते की अगुवाई में उपभोक्ता एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बिजली दरें बढ़ाने का विरोध किया और सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम आरसी तिवारी को सौंपा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में उर्जा निगम की ओर से बिजली की दरों में भारी बढ़ोत्तरी कर उपभोक्ताओं का आर्थिक शोषण करने का कार्य किया गया है।
सभासद जगतजीत सिंह, राजदीप तिवारी, सादक हुसैन, महेश कुमार, रामअवतार यादव, सिंह स्वरूप भारती, निसार अहमद, अनिल कुमार, नत्था सिंह, तनवीर अहमद गुड्डू, साबिर हुसैन आदि मौजूद रहे। ऊर्जा प्रदेश का कोई भी लाभ राज्य के उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा हैं। एक ओर भीषण गर्मी से आम जन परेशान हैं। वहीं बिजली दरों में वृद्धि कर आग में घी डालने का कार्य किया गया है। उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी से बढ़ी हुई बिजली दर को वापस लेने की मांग की हैं।