नैनीताल। समय पर वेतन न मिलने से नाराज जल संस्थान में कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने कार्यालय के बाहर धरना देकर जमकर नारेबाजी की। उन्होंने समय पर वेतन देने की मांग की और चेतावनी दी कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ शाखा के कर्मचारी नेता अमर सिंह ने कि कहा समय पर वेतन न मिलने से कर्मचारियों को घर परिवार चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कर्मचारी बच्चों के स्कूल की फीस जमा करने के लिए ब्याज पर लोगों से कर्ज ले रहे हैं। पिछले कई माह से समय पर वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस मौके पर सीतम वाल्मीकि, मनोज कुमार, दयाल कांडपाल आदि मौजूद रहे।
वेतन न मिलने से नाराज संविदा कर्मियों ने किया प्रदर्शन
RELATED ARTICLES







