शक्तिफार्म। रुदपुर में आयोजित नेताजी सुभाष बोस ट्रॉफी फुटबाल टूर्नामेंट के लीग मैच में कार्बेट एफसी ने कुंडेश्वरी को 4-1 से और टैगोर नगर ने रवींद्र नगर को 4-2 से हराया। कार्बेट एफसी के प्रांजल और टैगोरनगर के विकास को प्लेयर ऑफ दी मैच की ट्रॉफी दी गई। बृहस्पतिवार को खेले गए मैच में कार्बेट एफसी के पीयूष ने पहला गोल किया। दूसरे हाफ में प्रांजल और नितिन ने एक-एक गोल कर तीन गोल से बढ़त दिलाई। कुंडेश्वरी को मिले फ्री किक को संदीप नेगी ने गोल में तब्दील किया। मैच के अंतिम क्षणों में कार्बेट एफसी को मिले पेनाल्टी को कप्तान अनिमेष ने गोल में बदलकर टीम को 4-1 से जीत दिलाई।दूसरा मैच टैगोरनगर और रवींद्रनगर के बीच खेला गया। अंतिम समय तक दोनों टीम कोई गोल नहीं कर पाई। इसके बाद हुए पेनल्टी शूटआउट में टैगोरनगर के विकास, धीरज, सुमित और अमन ने गोल किया। रवींद्रनगर की ओर से शुभम और अंशु ही गोल कर सके। भाजपा नेता विश्वजीत हालदार, सूरज देवनाथ, आनंद मंडल और सुकुमार बाछड़ ने मैच का शुभारंभ किया।मैच में अखिलेश मंडल रेफरी, अमित वैद्य और राहुल सहायक रेफरी, पंकजराय, जयंत मंडल, सव्यसाची हालदार और सुनील सरकार कमेंट्रेटर, सुजीत और दीपेन स्कोरर रहे।
कार्बेट एफसी और टैगोर नगर ने जीते फुटबाल मैच
RELATED ARTICLES