Saturday, September 20, 2025
Google search engine
Homeअपराधदुष्कर्म के बाद बहन की ली जान चचेरा भाई बना हैवान

दुष्कर्म के बाद बहन की ली जान चचेरा भाई बना हैवान

जसपुर। चचेरे भाई ने ही अपनी नाबालिग बहन से दुष्कर्म किया था। उसे डर था कि बहन घटना की जानकारी परिजनों को दे देगी। इस डर से उसने उसकी हत्या कर दी। घटना के कुछ घंटे बाद किशोरी का शव घर के आगे 150 मीटर दूर गन्ने के खेत में मिला। हत्यारोपी किशोरी के घर के पीछे मकान में रहता है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही हत्यारोपी को हिरासत में ले लिया। किशोरी की मां की तहरीर पर मंगलवार देर रात घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

बुधवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने काशीपुर के एसपी कार्यालय में वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि क्षेत्र के एक गांव की किशोरी अपने घर के पास के ही गन्ने के खेत में पशुओं के लिए गन्ने का छिलका लेने गई थी। किशोरी को खेत में अकेले जाते देख चचेरे भाई ने उसका पीछा किया। वह किशोरी को खेत के अंदर ले गया और दुष्कर्म किया। इस दौरान गला दबाने की वजह से किशोरी बेसुध हो गई और उसका बायां हाथ टूट गया।पुलिस ने बताया कि हत्यारोपी को जब यह एहसास हुआ कि किशोरी परिजनों को घटना के बारे में बता देगी तब उसने धारदार ब्लेड से उसके चेहरे एवं पेट पर कई बार हमला किया। इससे किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments