देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। शनिवार को दो युवकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। अच्छी बात है कि अभी तक कोरोना से मौत का मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने की जरूरत पर जोर दिया है। जिले के कोविड नोडल अधिकारी और एसीएमओ डॉ. सीएस रावत ने बताया कि 24 साल के एक युवक ने मसूरी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में अपनी जांच कराई थी। जांच रिपोर्ट में युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है ।इसी तरह 33 वर्षीय युवक ने टर्नर रोड स्थित भोंटियाल पैथोलॉजिकल लैब में कोरोना जांच कराई थी।
इस युवक की भी जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना से नागरिकों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। फिलहाल शनिवार को पाए गए दोनों मरीज होम आइसोलेशन में है और हेल्थ डिपार्टमेंट की निगरानी उन पर बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शनिवार को सैंपल टेस्ट किए गए। इसमें से दो मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। अब तक इस संक्रमण से कोई भी मौत की रिपोर्ट नहीं हुई है। मई माह में स्वास्थ्य विभाग ने कुल 117 सैंपल टेस्टेड किए हैं। इनमें 13 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। इन मरीजों में आठ इंडीजीनस और पांच माइग्रेटेड हैं। फिलहाल होम और हॉस्पिटल आइसोलेशन में तीन एक्टिव मरीज स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। देहरादून के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस संक्रमण से घबराने की जरूरत नहीं है। लेकिन लोगों को सावधानी बरतनी जरूरी है।