आजमगढ़ जिले के थाना गंभीरपुर क्षेत्र में बीती रात पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें एक कुख्यात गो-तस्कर गोली लगने से घायल हो गया। जवाबी फायरिंग में घायल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है। मौके से अवैध तमंचा, मोटरसाइकिल और नकदी बरामद की गई है।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार की देर रात गंभीरपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अपराधी विषहम तिराहे पर मोटरसाइकिल से किसी वारदात की फिराक में खड़ा है और उसके पास अवैध तमंचा है। सूचना पर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही आरोपी ने खुद को घिरा देख जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी।पुलिस ने आरोपी को कई बार आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी, लेकिन जब वह नहीं माना तो आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई। इसमें आरोपी सोनू उर्फ मेराज उर्फ पिंटू पुत्र जान मोहम्मद निवासी बघरवारा मटियारी, थाना सरपतहा, जनपद जौनपुर के दाहिने पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायल आरोपी को पीएचसी मुहम्मदपुर पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल आजमगढ़ रेफर कर दिया। मौके से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस, एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल और ₹19,470 नगद बरामद किया है।एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर जनपद मऊ में गो-तस्करी के कई मामले दर्ज हैं और वह पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।