वीर शहीद केसरी चंद महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के बीच हुई मारपीट मामले में क्रास मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को दी तहरीर में आशारोड़ी कटापत्थर निवासी छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष बिष्ट ने बताया कि आर्यन छात्र संगठन के हर्ष शर्मा चुनाव में हार को लेकर रंजिश रखते हैं। बताया कि सात जून को दोपहर तीन बजे हर्ष ने कॉलेज प्रांगण में जान से मारने का प्रयास किया। बताया कि कॉलेज के ही लक्ष्मी वर्मा, अरुण भार्गव, अमन चौहान, निशांत केहड़ा, आकृशित सैनी, यावर और अब्बूजर ने भी हमला कर दिया। बताया कि सिर पर तीन जगह चोटें आईं हैं। छात्रसंघ अध्यक्ष ने बताया कि निशांत केहड़ा अपनी कार से रौंदने की भी कोशिश की।
आठ जून को पुन: महाविद्यालय पहुंचे तो अजीत, निशांत, हर्ष शर्मा, सुशील, अरुण भार्गव और अन्य चार पांच छात्रों ने पार्किंग में हमला कर दिया। उसके बाद भाग निकले। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि मामले में लक्ष्मी वर्मा, अमन चौहान, अरुण भार्गव, हर्ष शर्मा, निशांत, अजीत, सुशील, आकृशित सैनी, अब्बूजर, यावर और अन्य आठ लोगों पर बलवा, मारपीट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पहले कल्याणपुर निवासी अरुण भार्गव की तहरीर पर छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष बिष्ट, तुषार कपूर, अरुण चौहान, राहुल तोमर और राहुल विद्वान पर बलवा, मारपीट और अन्य संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।