हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में प्लॉट पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक पक्ष ने महिला सहित चार के खिलाफ पहले ही मुकदमा दर्ज करा दिया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।सबिया पुत्री स्व. गुलाम रब्बानी निवासी मो. झंडा चौक ज्वालापुर ने शिकायत देकर बताया कि उसकी और भाई के नाम दादाइलाही संपत्ति दीक्षा स्कूल सुभाष नगर के सामने मंदिर वाली गली में है। इस प्लॉट पर उनका कब्जा है। इस पर शादाब उसका भाई नदीम, आजम कब्जा करना चाहते हैं।
21 मार्च सुबह वह अपने भाई जमाल के साथ प्लाॅट पर पहुंची। जहां तीनों प्लाॅट पर कबाड़ी का सामान डाल रहे थे।ऐसा करने से मना करने पर सभी ने गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। उसे खींचा गया, बचाव करने आए उसके भाई पर नदीम व आजम ने लाठी-डंडों से पीटा। शादाब ने चाकू से वार किया। शोर मचाने पर आस-पास के लोग आए तो हत्या करने की धमकी तीनों भाग गए। वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज क लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।