हल्द्वानी। पहाड़ और पहाड़वासियों के कष्टदायी जीवन और पलायन की पीड़ा को बयां करते नाटक बाघैन का सोमवार को सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंचन किया गया। भाव राग ताल नाट्य अकादमी पिथौरागढ़ की ओर से आयोजित नाटक का मंचन देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। निर्देशक कुमार कैलाश के नेतृत्व में सुनील उप्रेती, दीपक मंडल, धीरज कुमार, अभिषेक पटेल, राजेश सामंत आदि ने अपनी दमदार प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम संयोजक दयाल पांडे ने बताया कि इस नाटक का उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में मंचन किए जाने की जरूरत हैं। सिंथिया स्कूल के निदेशक डॉ.प्रवींद्र रौतेला ने कहा कि नाटक पहाड़ी परिवेश और पलायन से जुड़ा है और अपने जड़ों से जुड़े रहने का संदेश देता है। वहां हेम पंत, हिमांशु पाठक, नरेंद्र बंगारी, डॉ.ललित मोहन उप्रेती, रश्मि रौतेला, ओमपाल सिंह रौतेला आदि थे।
पहाड़ की पीड़ा को बयां करते नाटक को देखने उमड़ी भीड़ हल्द्वानी में बघौन
RELATED ARTICLES