रायपुर के वाणी विहार में जन सेवा केंद्र में लूट करने वाले बदमाश राहुल को पुलिस ने दिल्ली के जहांगीरपुरी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 11 मार्च को हुई लूट के मामले में पुलिस ने रविवार शाम को एक बदमाश शमशाद को चंदननगर से गिरफ्तार किया था। शमशाद इस लूटकांड का मास्टरमाइंड है। उसने पैसों के लालच में लूट का षडयंत्र रचा था। इसके लिए उसने सबसे पहले अपने पड़ोसी साहिल को बताया। साहिल ने अपने चाचा कामिल को शामिल किया और फिर दिल्ली के दो बदमाश राहुल व मोहित को लूट के लिए साथ में लिया। लूट की रकम में से साहिल का हिस्सा शमशाद के पास रखा हुआ था। पुलिस को जब इस बात का पता चला कि साहिल अपने चाचा के साथ पैसा लेने देहरादून आ रहा है तो उसे रानीपोखरी में चेकिंग के दौरान रोकने का प्रयास किया गया। इस दौरान उसका स्कूटर पत्थर से टकराकर फिसल गया। भागते हुए साहिल ने पुलिस पर फायर किया जिसकी जवाबी कार्रवाई में साहिल को भी दो गोलियां लगीं। पुलिस ने साहिल और कामिल को गिरफ्तार कर लिया। लूट में शामिल राहुल और मोहित पकड़ से बाहर थे। इसी बीच मंगलवार को राहुल राजपूत नाम के बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
सीएससी लूट प्रकरण एक और आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार
RELATED ARTICLES