Tuesday, December 16, 2025
advertisement
Homeअपराधबंपी एप से पहचान बढ़ाकर छह लाख की साइबर ठगी

बंपी एप से पहचान बढ़ाकर छह लाख की साइबर ठगी

हल्द्वानी। डेटिंग एप बंपी के जरिये जान पहचान बढ़ाकर जयपुर (राजस्थान) की युवती ने मुखानी के युवक से ई-काॅमर्स में निवेश के नाम पर साइबर ठगी कर ली। युवक को पहले तो लाभ हुआ फिर एक साथ छह लाख का नुकसान हुआ। मुखानी थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुखानी के कमलुवागांजा के रिवर वैली निवासी पुष्पेंद्र सिंह परिहार ने मुखानी थाने में तहरीर दी। इसमें कहा कि बंपी नाम की डेटिंग एप पर उसकी बात अनुष्का गुप्ता नाम की युवती से हुई। युवती के अनुसार वह जयपुर के आदर्शनगर स्थित साकेत कॉलोनी की निवासी थी। युवती ने उसे ई-काॅमर्स सेलर सिस्टम से जुड़ने के लिए कहा।

रजिस्ट्रेशन करने पर उसे सेलर डैशबोर्ड दिया गया। आर्डर पूरा करने पर उसे कमीशन भी मिला। जब प्लेटफार्म पर उसका भरोसा हुआ तो उसे एक लिंक भेजा गया। इसके जरिये पुष्पेंद्र ने आठ अक्तूबर से 28 नवंबर के बीच अलग-अलग तिथि में उसे छह लाख रुपये भेज दिए। इसके बाद आर्डर प्रोसेस न होने की बात कहकर उसे पेनाल्टी पेमेंट के लिए कहा गया। इस पर उसे ठगी का अहसास हुआ। एसओ सुशील जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज जांच की जा रही है।

81 हजार लौटा कर, युवती ने छुड़ाई जान
हल्द्वानी। फरीदाबाद पुलिस ने बीते बृहस्पतिवार को मुखानी की युवती को साइबर ठगी के मामले में पूछताछ के लिए पकड़ा। टीम उसे लेकर फरीदाबाद गई। युवती ने उसके अकाउंट में आए 81 हजार रुपये का पीड़ित को भुगतान कर अपनी जान छुड़ाई। हालांकि युवती के खातों से हुए लेनदेन की जांच में पुलिस जुटी है। मुखानी निवासी युवती ने एप के माध्यम से ट्रेडिंग शुरू कर दी। उसने शुरू में पांच हजार रुपये का निवेश किया था। कुछ दिन बाद उसके खाते में 81 हजार रुपये आ गए। उसे लगा यह निवेश की रकम का मुनाफा है। उधर जिस खाते से युवती के खाते में पैसा आया उसे संदिग्ध मानकर फरीदाबाद पुलिस पहले से ही जांच कर रही थी। खाते का ट्रांजेक्शन देखकर टीम हल्द्वानी आई और खाताधारक युवती को पकड़ा। फरीदाबाद में युवती ने अपने खाते में आए 81 हजार रुपये शिकायतकर्ता युवक को वापस कर दिए। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि समझौता तो हो गया है लेकिन युवती के खाते की जांच जारी है। उसके खाते में कहां-कहां से ट्रांजेक्शन हुआ है, इसकी जानकारी हासिल की जा रही है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments