देहरादून। शहर में बुजुर्ग को ऑनलाइन ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का झांसा देकर 13.72 लाख ठग लिए गए। उनकी शिकायत पर रायपुर पुलिस ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि शिकायतकर्ता सुरेंद्र सर्राफ (63) राजाराम विहार में रहते हैं। उन्हें साइबर ठगों ने ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने और अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी की। उन्होंने तहरीर में बताया कि लगभग चार महीने पहले उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक अज्ञात शख्स का मैसेज आया। उसने ट्रेडिंग अकाउंट खोलने और उसके माध्यम से अधिक लाभ कमाने का विश्वास दिलाया। फिर एक वेबसाइट का लिंक भेजा। उसके बाद कथित तौर पर विदेश में भी कंपनी प्रतिनिधि से बात करवाई गई। इस तरह उन्हें विश्वास में ले लिया। पीड़ित ने बताया कि उन्हें ट्रेडिंग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी, इसलिए आरोपियों ने ही उनके अकाउंट को ऑपरेट करना शुरू कर दिया। अलग-अलग तारीखों में उनके विभिन्न बैंक खातों से 13.72 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। जब उन्होंने अपनी जमा धनराशि को निकालने की कोशिश की तो साइबर ठगों ने उनसे और रुपयों की मांग की। तब उन्हें एहसास हुआ कि वे धोखाधड़ी का शिकार हो चुके हैं।
साइबर ठगों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 13.72 लाख ठगे
RELATED ARTICLES







