Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधठगी का लिंक रुद्रपुर से जुड़ा आयरलैंड की महिला के खाते से...

ठगी का लिंक रुद्रपुर से जुड़ा आयरलैंड की महिला के खाते से साइबर ठग ने उड़ाए 1.53 लाख

आयरलैंड निवासी एक महिला से डेढ़ लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ठगी का लिंक रुद्रपुर से होने के चलते एसएसएपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। आयरलैंड के कार्क शहर के बेल न्यू कोर्ट फ्रैकफील्ड निवासी गिलियन ओ महोनी ने दूतावास को भेजे पत्र में बताया था कि उसको 14 जून 2023 को 087 नंबर से कॉल आई थी। कालर ने खुद को एक रिवोल्ट एजेंट बताया था। कॉलर ने बताया कि उसका रिवोल्ट खाता हैक हो गया है। इस खाते का प्रयोग कर भारत में खरीदारी की गई है। उसको खाते से निकले रुपये वापस लाने के लिए एक एप डाउनलोड करने के लिए कहा गया था।

पीड़िता का कहना था कि वह पुर्तगाल में छुट्टियों पर थी और शायद वहां से उसका कार्ड काॅपी किया गया होगा। इस पर उसने एप डाउनलोड कर प्रक्रिया का पालन किया लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ तो उसे ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद वह बैंक ऑफ आयरलैंड गया और वहां भी अपने कार्ड रद्द कर दिए। ठग ने उसे अगल-अगल आयरिश नंबरों से कई बार फोन किए थे। उसके टीएसबी बैंक खाते से कुल 1700 यूराे निकाल दिए गए थे। यह भारतीय मुद्रा में 1.53 लाख रुपये हैं। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि महिला ने दूतावास और इंटरपोल को शिकायत की थी। इस प्रकरण का लिंक रुद्रपुर से जुड़ा निकल रहा था। एसएसपी के आदेश पर केस दर्ज कर एसएसआई केसी आर्य को विवेचना दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments