Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeखास खबरचक्रवाती तूफान असना के भारतीय तट से दूर जाने की संभावना गुजरात...

चक्रवाती तूफान असना के भारतीय तट से दूर जाने की संभावना गुजरात तबाही से बचा

गांधीनगर। मौसम विभाग ने शनिवार को चेतावनी जारी की कि अरब सागर पर बना गहरा दबाव चक्रवात ‘असना’ गुजरात में भारी बारिश का कारण बना। ‘असना’ के अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर अरब सागर से पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने और भारतीय तट से दूर जाने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि कच्छ के तट और पाकिस्तान के आसपास बना एक गहरा दबाव चक्रवात असना में बदल गया। इसके चलते गुजरात में भारी बारिश हुई। अब इसके अगले कुछ घंटों में आगे बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर में अगस्त के महीने में करीब 47 साल बाद चक्रवाती तूफान आया। असना नाम पाकिस्तान ने रखा है।

मौसम विभाग ने ये भी कहा कि गहरा दबाव 14 किमी प्रति घंटे की गति से 23.6 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 66.4 डिग्री पूर्वी देशांतर पर गुजरात में नलिया से 250 किमी पश्चिम, पाकिस्तान में कराची से 160 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और पाकिस्तान में पसनी से 350 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में आगे बढ़ रहा है। इससे पहले शुक्रवार को मौसम विभाग के वैज्ञानिक रामाश्रय यादव ने कहा था कि अहमदाबाद और गांधीनगर में हल्की से मध्यम बारिश होगी। आईएमडी वैज्ञानिक के अनुसार कच्छ के क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई। साथ ही एक जून से अब तक राज्य में 882 मिमी बारिश हुई है। यादव ने एक बयान में कहा, ‘कच्छ में पिछले 24 घंटों में बहुत भारी बारिश हुई। गुजरात में एक जून से 882 मिमी बारिश हुई। ये सामान्य से 50 फीसदी अधिक है। सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों में भी सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई. आज अहमदाबाद और गांधीनगर में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है।’

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments