Saturday, November 1, 2025
advertisement
Homeउत्तर प्रदेशदालमंडी चौड़ीकरण योजना तीन दिन में खाली करने के निर्देश बिना नक्शे...

दालमंडी चौड़ीकरण योजना तीन दिन में खाली करने के निर्देश बिना नक्शे वाले 12 मकानों को नोटिस

दालमंडी चौड़ीकरण के लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने कार्रवाई तेज कर दी है। शुक्रवार को वीडीए उन 12 भवनों की पहचान की, जिनकी पुरानी फाइलें तो मौजूद थीं लेकिन नक्शे पास नहीं थे। जोनल अधिकारी सौरभ कुमार ने बताया कि इन भवनों के स्वामियों को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर भवन खाली करने का निर्देश दिया गया है।जोनल आधिकारी ने बताया कि जो भी अवैध निर्माण होता है उसपर मुआवजा नहीं दिया जाता। बिना नक्शे के बने 12 भवनों को नोटिस दी गई है और तीन दिन के अंदर खाली करने का समय दिया गया है। अगर तय समय में भवनों को खाली नहीं किया जाता तो विभाग विधिक कार्रवाई करेगी।

दूसरी तरफ दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर चल रही कार्रवाई के बीच शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा।एसीपी दशाश्वमेध शुभम सिंह, दशाश्वमेध थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह और चौक थाना प्रभारी दिलीप कुमार ने पूरे पुलिस बल के साथ दालमंडी क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र के लोगों से बातचीत कर शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। इस दौरान गलियों और मस्जिदों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखी गई। एसीपी ने बताया कि अफवाह या अराजकता फैलाने वालों पर नजर रखी जा रही है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments