Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डडेंगू का खतरा खाली प्लाॅटों में बारिश से जलभराव

डेंगू का खतरा खाली प्लाॅटों में बारिश से जलभराव

खाली प्लॉटों में बारिश का पानी जमा होने से डेंगू और मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। इससे प्लॉटों के आसपास रहने वाले परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम से जमा पानी की निकासी करवाने और फॉगिंग करवाने की मांग की है।मानसून सीजन में देहरादून में लगातार बारिश हो रही है। इससे शहर में कॉलोनियों में खाली प्लॉटों में जलभराव हो रहा है। आईएसबीटी टाटा शोरूम की पार्किंग, हामिद काॅलोनी, बंजारावाला टी-स्टेट, विस्थापित कॉलोनी, हरिद्वार बाईपास अजबपुर फ्लाईओवर के आसपास खाली प्लाॅटों में बारिश का पानी जमा हो रहा है। हामिद कॉलोनी निवासी युनुस ने बताया कि उनकी दुकान के समीप खाली प्लाट में कई दिनों से पानी जमा है।

पार्षद के माध्यम से कई बार नगर निगम में इसकी शिकायत कर चुके हैं। लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। कॉलोनी में फाॅगिंग भी नहीं हो रही है। लोकेंद्र चौहान ने बताया कि आईएसबीटी के आसपास कई खाली प्लाॅट में जलभराव है। इससे डेंगू और मलेरिया का खतरा बना है। बंजारावाला टी-स्टेट निवासी रेखा तिवारी ने बताया कि उनके पड़ोस में खाली प्लाॅट में बच्चे खेलते रहते हैं। प्लॉट में पानी भरा है। शाकिर, वंदना और संगीता भंडारी ने बताया कि नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग को कई बार फॉगिंग करवाने के लिए गुहार लगा दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments