हल्द्वानी। प्राचीन श्री रामलीला संचालन समिति की ओर से रामलीला संचालन की तैयारी जोरों पर की जा रही हैं। समिति के सदस्य विवेक कश्यप ने बताया कि 18 सितंबर को गणेश पूजन के साथ दिन की लीला का शुभारंभ और 22 सितंबर से रात्रि लीला का शुभारंभ होगा। मीडिया प्रभारी भवानी शंकर नीरज ने बताया कि दिन की लीला के लिए भव्य व्यास मंच बन चुका है। रामलीला के लिए भव्य आतिशबाजी की भी व्यवस्था की जा रही है।
समिति के प्रमुख सदस्य तनुज गुप्ता ने बताया कि 22 सितंबर को नगर में श्री राम विवाह का भव्य आयोजन प्राचीन श्री शिव सेवा समिति की ओर से और रात्रि लीला का मंचन श्री राधा रानी आदर्श रामलीला मंडल बरसाना, मथुरा द्वारा किया जाएगा। वहीं दिन की लीला के निर्देशक अमित जोशी ने बताया कि रामलीला में सभी पात्रों के लिए नई पोशाकें और मुकुट आदि की खरीदारी चल रही है। दिन की लीला के लिए पात्रों के चयन की प्रक्रिया भी संचालन समिति के वरिष्ठ सदस्यों के निर्देशन में चल रही है।
पुतलों का निर्माण शुरू
रामलीला से संबंधित पुतलों को बनाने का कार्य शंभू बाबा के निर्देशन में जोर-शोर से चल रहा है। इनमें मुख्य रूप से स्वर्ण लंका, स्वर्ण हिरण, जटायू, रावण, मेघनाथ, कुंभकर्ण, ताड़का और खरदूषण के पुतले बनाए जा रहे हैं।