Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डतैयारियों को लेकर हुई बैठक मे फैसला- बदरीनाथ में पैसे लेकर दर्शन...

तैयारियों को लेकर हुई बैठक मे फैसला- बदरीनाथ में पैसे लेकर दर्शन कराए तो दर्ज होगी एफआईआर

चारधाम यात्रा के सफल संचालन को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ ही टैक्सी यूनियन, होटल एसोसिएशन, लोक निर्माण विभाग (पीआईयू) और तीर्थपुरोहित संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि बदरीनाथ मंदिर के दर्शनों के एवज में यदि श्रद्धालुओं से पैसे लेने का मामला मिला तो संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। डीएम ने बदरीनाथ धाम में 20 अप्रैल तक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।

जिला सभागार में आयोजित बैठक में बदरीनाथ होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मेहता ने कहा कि बदरीनाथ धाम में प्रतिदिन करीब 35 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था है, लिहाजा किसी भी पड़ाव पर श्रद्धालुओं को रोका न जाए। पंडा पंचायत संघ के अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी ने धाम में व्यवस्थित ट्रैफिक प्लान लागू करने, तीर्थ पुरोहितों के लिए यात्रा शुरू होने से पहले आवास सुविधा देने और बदरीनाथ में अलकनंदा में भरी गाद को हटाने की मांग उठाई। ब्रह्मकपाल तीर्थसंघ के अध्यक्ष अमित सती ने मास्टर प्लान के तहत ब्रह्मकपाल में सुरक्षा के इंतजाम करने, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल शाह ने क्षेत्र में लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ने की मांग उठाई। होटल व्यवसायी टीका प्रसाद मैखुरी ने छोटे यात्रा पड़ावों पर साफ-सफाई और शौचालय की व्यवस्था करने, अयोध्या हटवाल ने बदरीनाथ हाईवे किनारे नाली निर्माण की मांग उठाई।

मजदूरों को बिना सत्यापन बदरीनाथ न भेजें
डीएम डॉ. संदीप तिवारी ने लोनिवि पीआईयू के साथ ही अन्य निर्माणदायी संस्थाओं को बिना सत्यापन के किसी भी मजदूर को बदरीनाथ न भेजने के निर्देश दिए। पुलिस प्रशासन को इसकी लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि गत वर्ष कुछ मजदूर बिना सत्यापन के बदरीनाथ पहुंच गए थे। संवाद

होटलों में विदेशी नागरिकों को ठहराने के लिए भरें फार्म सी
पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने यात्रा पड़ावों के होटलों में विदेशी नागरिकों को ठहराने पर होटल संचालकों को आवश्यक रूप से फार्म सी भरने के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि फार्म सी न भरने की स्थिति में संबंधित होटल संचालकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बदरीनाथ में मजदूरों का सत्यापन प्राथमिकता के साथ करने के लिए कहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments