Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeउत्तर प्रदेशफुटबॉल में दिल्ली और वॉलीबाॅल में इज्जतनगर की टीम जीती

फुटबॉल में दिल्ली और वॉलीबाॅल में इज्जतनगर की टीम जीती

लखनऊ। भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में मंगलवार से आईसीएआर अंतर क्षेत्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का धमाकेदार आगाज हुआ। फुटबॉल में जहां आईसीएआर मुख्यालय नई दिल्ली ने एनईएच बारापानी को 3-0 से हराया, जबकि वॉलीबॉल में आईवीआरआई इज्जतनगर ने सीपीआरआई शिमला को 2-0 से हराया।प्रतियोगिता के पहले दिन कबड्डी में आईआईडब्ल्यूबीआर करनाल ने आईआईएचआर बंगलूरू और सीआरआरआई कटक ने सीएसडब्ल्यूबीआर करनाल को मात दी। शूटिंग में सीआरआरआई कटक ने सीएजआरआई जोधपुर और आईएआईआई दिल्ली ने एनडीआरआई करनाल को 2-0 के समान अंतर से पराजित किया। प्रतियोगिता के तहत क्रिकेट में सीआरआरआई कटक ने एनडीआरआई करनाल को 20 रन और आईएआरआई नई दिल्ली ने आईजीएफआरआई झांसी को 44 रन से हराया।

टेबल टेनिस के तहत हुए मुकाबलों में आईआईएसडब्ल्यूसी देहरादून, आईएसआरआई नई दिल्ली, आईआईएसडब्ल्यूसी देहरादून और एनबीएसएसएलयूपी नागपुर ने जीत दर्ज की। प्रतियोगिता में बास्केटबॉल के पहले मुकाबले में आईसीएआर मुख्यालय ने सीएजेडआरआई जोधपुर को पराजित किया। इससे पहले खेलों का शुभारंभ डीके ठाकुर (आईपीएस, डीजी-एसएसबी) ने किया। इस आयोजन में भाग लेने आए 58 कृषि अनुसंधान संस्थान के 670 खिलाड़ियों ने मुख्य अतिथि के समक्ष मार्चपास्ट किया। इस कड़ी में खिलाड़ियों का शपथ ग्रहण, ज्योति प्रज्ज्वलन और खिलाड़ियों की ओर से मशाल रिले का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के दाैरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियां आईसीएआर परिवार के बीच स्वस्थ कार्य संस्कृति और पारस्परिक सहयोग की भावना को मजबूत करती है। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. दिनेश सिंह ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का स्वागत किया और मुकाबले के दौरान खेल भावना का परिचय देने का आह्वान किया। मौके पर नगर आयुक्त गौरव कुमार ने भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments