Tuesday, October 28, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डपत्रकारिता के भविष्य पर विमर्श: डिजिटल स्वतंत्र पत्रकार एसोसिएशन की बैठक में...

पत्रकारिता के भविष्य पर विमर्श: डिजिटल स्वतंत्र पत्रकार एसोसिएशन की बैठक में अधिकारों की गूंज


देहरादून। डिजिटल स्वतंत्र पत्रकार एसोसिएशन की मासिक बैठक आज देहरादून के एक स्थानीय सभागार में उत्साह और गंभीर विचार-विमर्श के साथ सम्पन्न हुई।
बैठक में प्रदेशभर से जुड़े स्वतंत्र पत्रकारों ने भाग लिया और पत्रकारों के अधिकारों, फील्ड रिपोर्टिंग की चुनौतियों, तथा डिजिटल युग में स्वतंत्र मीडिया की स्थिति पर गहन चर्चा की।बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश बहुगुणा जी ने की, जबकि संचालन महामंत्री शहजाद अली पहाड़ी जी ने किया।
बैठक के दौरान पत्रकारों ने कहा कि आज स्वतंत्र पत्रकार समाज के असली मुद्दों को बिना किसी दबाव और पक्षपात के सामने ला रहे हैं, लेकिन उन्हें संस्थागत सुरक्षा, आर्थिक स्थिरता और सरकारी मान्यता की सख्त आवश्यकता है।

वक्ताओं ने स्पष्ट कहा —

स्वतंत्र पत्रकार लोकतंत्र के प्रहरी हैं। अगर इन्हें सुरक्षा और सम्मान नहीं मिला, तो सच्ची पत्रकारिता की आवाज़ दब जाएगी।”

बैठक में कई पत्रकारों ने सुझाव दिया कि राज्य स्तर पर एक ‘मीडिया वेलफेयर बोर्ड’ का गठन किया जाना चाहिए, जिससे स्वतंत्र पत्रकारों को कानूनी, आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा कवच प्रदान किया जा सके। साथ ही यह भी तय किया गया कि अगले माह एसोसिएशन एक राज्यव्यापी जागरूकता अभियान चलाएगी, जिसमें पत्रकारों को साइबर अधिकार, सूचना का अधिकार (RTI), और डिजिटल सुरक्षा प्रशिक्षण दिया जाएगा। बैठक में संगठन के पंजीकरण प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने पर भी सभी सदस्यों ने एकमत सहमति जताई। इस मौके पर युवा पत्रकारों ने कहा कि — स्वतंत्र पत्रकारिता ही लोकतंत्र का सबसे मजबूत स्तंभ है। नई पीढ़ी को तकनीक, सत्य और साहस के साथ पत्रकारिता की दिशा बदलनी होगी।”
बैठक का समापन स्वतंत्र पत्रकारों की एकता, सम्मान और सशक्तिकरण के संकल्प के साथ किया गया।
आज की बैठक में उपस्थित होने वाले सभी सदस्यों में दीप मैठाणी, अरविंद सिंह, भूपेन्द्र सिंह राठौर, राजेश बहुगुणा, सुरेन्द्र रावत, दीपक कैंतुरा, संगीता बुटोला,अफरोज खान, प्रदीप शाह, शिव वर्धन सिंह, शहजाद अली पहाड़ी, अजय नौटियाल, गुरप्रीत कौर सभी पत्रकार समलित रहे।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments