काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित बहला नदी की पुलिया पर डेलीनेटर लगा दिए गए हैं। अमर उजाला ने 28 मार्च के अंक में ‘बहला नदी की पुलिया पर अब तक नहीं लगे क्रैश बैरियर और डेलीनेटर’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसका संज्ञान लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग ने पुलिया के दोनों ओर डेलीनेटर लगवा दिए हैं। दरअसल, बाजपुर रोड स्थित हेमपुर इस्माइल क्षेत्र में एनएचएआई ने यातायात सुगमता के लिए पुलिया बनाई थी लेकिन विभागों की कार्रवाई में अटकने से सड़क पीडब्ल्यूडी को हस्तांतरित नहीं हो पाई। इससे यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हो पा रहे थे।
यहां पर क्रैश बेरियर और डेलीनेटर ने होने से पुलिया के टेढ़े मार्ग पर चढ़ते वक्त वाहन चालक सड़क का सही अंदाजा नहीं लगा पाते थे। अमर उजाला ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया, जिसका संज्ञान लेकर यहां दो लाख की लागत से पुलिया के दोनों ओर पीडब्ल्यूडी ने डेलीनेटर लगवा दिए हैं। पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता परवेज आलम ने बताया कि सड़क को एनएचएआई से स्टेट हाइवे में ट्रांसफर के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है लेकिन अभी तक सड़क ट्रांसफर नहीं हुई है। हालांकि लोगों की सुरक्षा के लिए पीडब्ल्यूडी ने करीब दो लाख की लागत से पुलिया के दोनों ओर डेलीनेटर लगवा दिए हैं।