सितारगंज। ग्राम कल्याणपुर निवासी दिवाकर आर्य पुत्र जगत राम ने पुलिस को बताया कि 23 जुलाई को उसका भाई अर्जुन राम स्कूटी से सिसौना बाजार से घर की ओर आ रहा था। इस दौरान सिडकुल की तरफ से आ रहे ट्रक ने उसके भाई को सामने से टक्कर मार दी जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। टक्कर मारकर भाग रहे ट्रक चालक को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। साथ ही, घायल युवक को उप जिला चिकित्सालय सितारगंज में भर्ती कराया। दिवाकर ने ट्रक चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की।
ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग
RELATED ARTICLES