त्योहारी सीजन के तुरंत बाद शुरू हुए विवाह समारोहों के चलते शहर के बाजारों में फूलों की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। नवंबर से आरंभ होकर फरवरी-मार्च तक चलने वाले शादी सीजन के कारण फूलों की मांग लगातार बढ़ रही है, जिस वजह से दीपावली के बाद भी दामों में कोई कमी नहीं आई है। घाट रोड स्थित फूल व्यापारी गोविंदा साहनी ने बताया कि पिछले वर्ष दीपावली के बाद बाहरी राज्यों से फूल सस्ते दामों पर आने लगे थे। इस बार बढ़ी हुई मांग के कारण व्यापारियों ने कीमत कम नहीं की। उन्होंने कहा कि गुलाब की एक कली जो पहले 15 रुपये में उपलब्ध होती थी, वह अब 30 रुपये में बिक रही है। छोटा गुलाब फूल जो पहले 150 रुपये प्रति किलो मिलता था। अब 300 रुपये किलो तक पहुंच गया है। वहीं गेंदा फूल के दाम भी 150 रुपये से बढ़कर 250 रुपये प्रति किलो हो गए हैं। बाजार में बुके 200 से 500 रुपये तक और जयमाला 1100 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक बिक रही हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि फूलों की बढ़ती महंगाई के कारण अब वे पूजा-पाठ के लिए भी कम मात्रा में ही फूल खरीद पा रहे हैं।
सहालग में बढ़ी फूलों की मांग दामों में उछाल
RELATED ARTICLES







