रुद्र सेना के कार्यकर्ताओं ने हनोल में प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में निवास कर रहे वन गुर्जरों के नाम दर्ज हुई जमीनों की जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से दर्ज की गई जमीनों को राज्य सरकार में निहित किया जाना चाहिए। रुद्र सेना के संस्थापक राकेश तोमर उत्तराखंडी ने हनोल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर इस संबंध में उन्हें ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि जौनसार बावर क्षेत्र की जनजाति की जमीनों को 1983 के बंदोबस्त में असंवैधानिक तरीके से वन गुर्जरों के नाम दर्ज करा दिया गया।
क्षेत्र के ग्राम धनराश, पुरटाड़, चांदनी, ब्यूलाडा, हनोल, मैंद्रथ, चांती, सुनीर, पलासू, लखवाड, हेडसु, हटाल, सुखड़, मझोग समेत तहसील क्षेत्र के अन्य स्थानों पर अवैध तरीके से रह रहे इस प्रकार के लोगों की जांच करके उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने ज्ञापन में चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना जाता है तो रुद्र सेना के कार्यकर्ता तहसील परिसर में अनिश्चित कालीन धरना देंगे। जरूरत पड़ी तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।