काशीपुर। कुमायूं गढ़वाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (केजीसीसीआई) के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष पवन अग्रवाल के नेतृत्व में राज्य के मुख्य सचिव आनंद बर्धन और अन्य विभागों के उच्चाधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने उद्योगों की चुनौतियों के समाधान की मांग और राज्य में निवेश लाने के सुझाव भी दिए।चैंबर ने ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत उद्योगों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए औद्योगिक फीडरों से जोड़ने, ऊधमसिंह नगर में पावर सब स्टेशनों के रख-रखाव और क्षमता वृद्धि और आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास का मुद्दा रखा। एल्डिको-सिडकुल औद्योगिक पार्क, सितारगंज की विद्युत आपूर्ति लाइन और सब-स्टेशन की समस्याओं का समाधान, सितारगंज से एल्डिको सिडकुल औद्योगिक पार्क तक की सड़क का चौड़ीकरण की मांग की।
जिले में सीडा की ओर से उद्योगों के नक्शे पास होने के बावजूद जिला विकास प्राधिकरण के निर्माण कार्य रुकवाने की समस्या, औद्योगिक प्लॉटों को फ्री होल्ड करने, उत्तराखंड में राज्य भूजल बोर्ड का गठन और भूजल निकासी शुल्क का युक्तिसंगत निर्धारण करने की मांग रखी। राज्य में एथेनाल पर डिनैचुरेशन शुल्क कम करने, उत्तराखंड नगर निकायों में सम्मिलित किए गए क्षेत्रों में स्थित उद्योगों को भवन कर से मुक्त करने, राज्य में विद्युत उपभोक्ताओं से वसूले जा रहे अनावश्यक टैक्स, सेस, ड्यूटी और रॉयल्टी से निजात दिलाने और राज्य की सोलर पॉलिसी में नए सोलर प्लांटों को उत्साहित करने के लिए आवश्यक परिवर्तन करने की मांग रखी। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व अध्यक्ष अशोक बंसल, महासचिव नितिन अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष विनीत कुमार संगल, बांके बिहारी गोयंका, नवीन झांजी, जोनल चेयरमैन, सितारगंज आरके गुप्ता, अपूर्व जिंदल और संजय सिंह आदि थे।