Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डराजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैंचीवाला के उच्चीकरण की मांग

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैंचीवाला के उच्चीकरण की मांग

सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने शनिवार को शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मुलाकात की। उन्होंने शिक्षा मंत्री से राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैंचीवाला के उच्चीकरण की मांग की। विधायक ने बताया कि कैंचीवाला के आठ किमी परिधि में कोई भी इंटर कॉलेज नहीं है। छात्र-छात्राओं को अत्यधिक दूरी पर स्थित इंटर कॉलेज में जाना पड़ता है। बरसात के समय विद्यालय जाना संभव नहीं हो पाता है। जंगल का रास्ता होने के कारण जंगली जानवरों का भय भी बना रहता है। कहा कि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का उच्चीकरण हो जाता है तो छात्रों को इंटर तक की पढ़ाई करने के लिए दूर स्थित विद्यालयों में नहीं जाना पड़ता। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर यशपाल सिंह नेगी, तारा चंद, आनंद, मोहन सिंह, रविंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments