Thursday, November 6, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डगर्मी में पानी की मांग बढ़ी तरसे ग्रामीण नलकूप खराब होने के...

गर्मी में पानी की मांग बढ़ी तरसे ग्रामीण नलकूप खराब होने के कारण टैंकरों से प्यास बुझा रहे शहरवासी

जल संस्थान के नलकूपों के बाद अब सिंचाई विभाग के नलकूपाें के खराब रहने से लामाचौड़, गौलापार और पदमपुर निगल्टिया में पानी का संकट शुरू हो गया है। वहीं ग्रामीण इलाकों में टैंकर भी पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिसके चलते पेयजल समस्या बनी हुई है। नलकूप खंड के एई उमेश कुमार ने बताया कि खराब नलकूपों की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नलकूपों को ठीक कर इनसे पानी बांटने की व्यवस्था करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

बढ़ती गर्मी के कारण नलकूपों के खराब होने का सिलसिला जारी है। बृहस्पतिवार को जल संस्थान का कॉल टैक्स का नलकूप खराब हो गया। वहीं सिंचाई विभाग के तीन नलकूप बीते चार दिनों से खराब चल रहे हैं। विभाग की ओर से खराब हो रहे नलकूपों की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान जल संस्थान की ओर से टैंकराें के माध्यम से आपूर्ति कराई गई लेकिन गर्मी में डिमांड अधिक होने के चलते पर्याप्त पानी नहीं मिल पाया।

जल संस्थान ने 10 टैंकरों से बांटा पानी
जल संस्थान की ओर से संकटग्रस्त इलाकों में टैंकर भेजकर पानी बांटा जा रहा है। बृहस्पतिवार को जल संस्थान ने 10 टैंकरों से गौला गेट, दमुवाढूंगा, हिम्मतपुर, बजूनिया हल्दू, कुसुमखेड़ा और बच्चीनगर में पानी बांटकर आपूर्ति कराई जबकि जयपुर पाडली, गौलापार, पदमपुर निगल्टिया समेत कई ग्रामीण इलाकों में लोगों को निजी टैंकर मंगवाना पड़ रहा है।

पाइप लाइन टूटने से पानी को तरसे ग्रामीण
घोड़ाखाल मार्ग पर चल रहे डामरीकरण के कार्य के दौरान पाइप लाइन टूट गई। जिससे दो दिन से ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीण एक किमी दूर पानी लाने को मजबूर हैं। लोनिवि के जेई कमल पाठक ने बताया कि पेयजल लाइन टूटने का मामला उनके संज्ञान में नहीं है। ठेकेदार और साइट इंजीनियर से बातकर पेयजल लाइन सही करा दी जाएगी।

पेयजल व्यवस्था सुधारें अधिकारी: भगत
कालाढूंगी क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था से नाराज विधायक बंशीधर भगत ने बृहस्पतिवार को पेयजल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों की बैठक ली। नगर पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में विधायक ने पानी व्यवस्था को लेकर अधिकारियों ने स्पष्टीकरण मांगा। जल निगम के जेई देवेंद्र आर्या ने बताया कि पेयजल लाइनों को जोड़ने का कार्य चल रहा है, जिस कारण थोड़ी दिक्कत हो रही है। उन्होंने 15 दिन को मोहलत मांगी।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments