खटीमा। प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने बीईओ भानुप्रताप कुशवाहा से मुलाकात की। उन्होंने चयन वेतनमान लागू करवाने, लंबित देयकों का भुगतान करवाने की मांग की। बीईओ ने समाधान का आश्वासन दिया। वहां अध्यक्ष कमान सिंह, छविराज कफलिया, जितेंद्र यादव, रंजना, रजनी आदि थे।