रुद्रपुर। मंडी समिति के फल और सब्जी के आढ़तियों ने रविवार को मोदी मैदान में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर मंडी में स्ट्रांग रूम बनाने की वजह से मंडी समिति ने उन्हें 20 अप्रैल 2024 तक मोदी मैदान में कारोबार करने को कहा था। इस पर शनिवार को उन्होंने मंडी समिति सचिव से मंडी में कारोबार की बात कही तो उन्होंने इनकार कर दिया। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि मोदी मैदान में सुबह से शाम तक धूल मिट्टी उड़ती रहती है। ऐसे में यहां कारोबार करना संभव नहीं है। भीषण गर्मी ने यहां न तो पानी और न ही शौचालय की सुविधा है। कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो आढ़ती कारोबार बंद कर देंगे। सोमवार को व्यापारी मामले को लेकर एसडीएम से मिलेंगे। वहां पर सुरेश छाबड़ा, ब्रज बिहारी, राजीव मिड्डा, रजत मुंजाल, केतन गुगलानी, विरेंद्र सोनकर, अफसार अहमद मौजूद रहे।
मोदी मैदान में आढ़त लगवाने की मांग
RELATED ARTICLES