जसपुर। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने किसानों की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने राज्य सरकार से गन्ने का मूल्य घोषित कर 500 रुपये प्रति क्विंटल किए जाने की मांग की। बुधवार को भाकियू के सदस्यों ने नादेही चीनी मिल के सभागार में बैठक की। यहां उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने यूपीएफसी आदि एजेंसियों के जरिए किसानों का धान खरीदा था। सात अक्तूबर 2024 के बाद से खरीदे गए धान का भुगतान अब तक नहीं किया गया है। इस दौरान नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (एनपीए) पर बढ़ाए गए मूल्य को वापस लेने, स्मार्ट विद्युत मीटरों का विरोध करने सहित अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम चतर सिंह चौहान को दिया गया। वहां भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह सहोता, चौधरी किशन सिंह, मुख्तियार सिंह घुम्मन, बलदेव सिंह, कुलदीप सिंह, गुरमीत सिंह आदि थे।
गन्ने का मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग
RELATED ARTICLES