अल्मोड़ा। समिति के पदाधिकारियों ने माल रोड पर जाखनदेवी के पास जल्द सीवर लाइन बिछाने की मांग की। शनिवार को हुई बैठक में सेवानिवृत्त कर्मियों ने कहा कि माल रोड पर शिखर तिराहे से जाखनदेवी तक सीवर लाइन बिछाने का कार्य पिछले चार महीनों से चल रहा है, जो अब तक पूरा नहीं हो सका है। उन्होंने सीवर लाइन कार्य जल्द पूरा करने की मांग की। उन्होंने नगर क्षेत्र की पेयजल समस्या के निराकरण, नगर क्षेत्र में बुजुर्गों के बैठने के लिए बैंच का निर्माण, करबला, धारानौला, पांडेखोला से ई-रिक्शा संचालन सहित कई मांगे की हैं।सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समिति की बैठक नगर पालिका सभागार में आयोजित हुई। यहां समिति के अध्यक्ष डॉ. पीसी जोशी, आरपी जोशी, हरीश लाल, गंगा सिंह, एमबी साह, एमडी कांडपाल, एनसी जोशी, एएस कार्की कर्मी मौजूद रहे।
जाखनदेवी में सीवर लाइन बिछाने का काम जल्द पूरा करने की मांग
RELATED ARTICLES