फल व सब्जी बेचने की अनुमति देने और उत्पीड़न बंद किए जाने की मांग के लिए विक्रेताओं और कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी सिटी प्रमोद कुमार से मुलाकात की। एसपी सिटी ने आश्वासन दिया कि पुलिस किसी भी फल और सब्जी विक्रेता को परेशान नहीं करेगी। शुक्रवार को पूर्व विधायक राजकुमार और कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में विक्रेताओं का प्रतिनिधिमंडल एसपी सिटी से मिला और ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि सभी लोग ठेली चलाकर फल बेचते हैं और अपने परिवार का पोषण करते हैं लेकिन समय-समय पर उनकी ठेलियों को पुलिस और नगर निगम के कर्मचारी पकड़कर बंद कर देते हैं। लालचंद शर्मा ने कहा कि इन लोगों को कारोबार चलाने के लिए पुलिस और नगर निगम से अनुमति दिलाए जाने की जरूरत है। इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा, सुरेश पारछा, नमन, शिवा, मुकेश, सुदंरपाल, फूलचंद, ममता रानी, मदन मोहन आदि मौजूद रहे।







