रुद्रपुर। कांग्रेस नेता मोहन खेड़ा की अगुवाई में शनिवार को बड़ी संख्या में लोग कोतवाली पहुंचे। उन्होंने एसएसआई ललित रावल को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि भूरारानी की दुर्गा कॉलोनी में बड़े पैमाने में कच्ची शराब की बिक्री की जा रही है। युवाओं पर गलत असर पड़ रहा है। एसएसआई ने शराब बेचने वालों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने शराब की बिक्री बंद नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। वहां पर ममता रानी, लालू देव, रीता देवी, नंदिनी देवी, गायत्री देवी, कुसुम देवी आदि मौजूद रहे।
भूरारानी में कच्ची शराब की बिक्री बंद कराने की मांग
RELATED ARTICLES