गौलापार (नैनीताल)। परिवहन विभाग टनकपुर में कार्यरत आरएम आलोक कुमार बनवाल के वाहन से नौ मार्च 2025 को गौलापार कुंवरपुर निवासी गिरीश गजरौला की मौत हो गई थी। पुलिस और मृतक के परिजनों की ओर से सीसीटीवी फुटेज निकलवाकर गाड़ी का नंबर निकाला गया जिसमें कार चलाते हुए आरएम आलोक कुमार बनवाल की पहचान हुई।
इस संबंध में गौलापार चोरगलिया के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश गजरौला ने परिवहन निगम के उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा। साथ ही सभी साक्ष्य भेजकर आरएम आलोक कुमार पर नशे में गाड़ी चलाकर दुर्घटना करने और बाद में साक्ष्य से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। कहा कि ऐसे सरकारी कर्मचारी से परिवहन विभाग की बदनामी हो रही है। उन्होंने ऐसे लापरवाह अधिकारी को विभाग से निलंबित करने की मांग की है।