Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डसिर मुंडवाकर की ज्योति हत्याकांड के खुलासे की मांग

सिर मुंडवाकर की ज्योति हत्याकांड के खुलासे की मांग

हल्द्वानी। योगा ट्रेनर ज्योति मेर हत्याकांड का खुलासा नहीं होने से लोगों का आक्रोश बढ़ जा रहा है। बुधवार को पहाड़ी आर्मी ने बुद्ध पार्क में धरना देकर विरोध जताया। इसी बीच प्रदर्शनकारी हरीश कोटलिया विरोध में सिर मुंडवा लिया। साथ ही शुक्रवार को जन आक्रोश रैली का एलान कर डाला। बुद्ध पार्क पर आयोजित धरने में वक्ताओं ने कहा कि जिस तरीके से पुलिस पहले दिन से इस मामले को दबाना चाहती है और ढीली कार्रवाई कर रही है। इससे आशंका है कि अपराधी को किसी वीआईपी का संरक्षण है। पहाड़ी आर्मी के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा कि पुलिस का अपराधियों में कोई डर नहीं है। खुफिया तंत्र पूरा फेल हो चुका है।

पार्षद शैलेंद्र दानू, पार्षद रोहित कुमार, पार्षद मनोज जोशी, भूपेंद्र जोशी, हेमंत साहू ने कहा इतनी अराजकता गुंडागर्दी पहली बार जिले में देखी जा रही है। राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू व पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रकाश सिंह बोरा ने कहा राज्य की दुर्दशा अधिकारियों ने की है जो जिम्मेदार पदों में बैठे हैं। लोगों ने तय किया कि 22 अगस्त को ज्योति को न्याय दिलाने के लिए शहर में जन आक्रोश रैली निकाली जाएगी। बता दें कि 30 जुलाई केे मुखानी स्थित किराये के कमरे में ज्योति का शव मिला था। मामले में दो भाइयों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है लेकिन दोनों पकड़ से बाहर है। वहां हेमा कबडवाल, कंचन, कविता जीना, भुवन पांडेय, आयेंंद्र शर्मा, असिस्टेंट कमांडेंट आरपी सिंह आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments