डोईवाला। देहरादून के डोईवाला कोतवाली में शनिवार दोपहर व्यापारियों और ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए हरिद्वार-देहरादून रोड पर जाम लगाया। पूरा मामला भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नेता द्वारा व्यापारी से मारपीट का है. पूरे मामले में पीड़ित व्यापारी ने भाजयुमो नेता के खिलाफ डोईवाला कोतवाली में तहरीर दी है.डोईवाला निवासी व्यापारी वैभव जिंदल का कहना है कि उनकी डोईवाला क्षेत्र में मोबाइन की शॉप है। 2 अगस्त की दोपहर बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा का नेता उनकी दुकान पर मोबाइल लेने आया। लेकिन वैभव ने मोबाइल देने से इनकार कर दिया। इस बात पर दोनों के बीच तनातनी हुई। वैभव का आरोप है कि भाजयुमो नेता उसके साथ बदतमीजी की। कुछ देर बार भाजयुमो नेता दुकान से चला गया।
वैभव का कहना है कि। शाम को भाजयुमो नेता ने फोन कर उसे भानियावाला बुलाया। वैभव ने बताया कि भानियावाला पहुंचने पर 20 से 22 लोगों ने उसके साथ मारपीट की। उसे लाठी-डंडों, बेल्ट, लात घूसों से जमकर मारा। वैभव का आरोप है कि भाजयुमो नेता ने उसकी कनपटी पर रिवाल्वर लगाकर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। ये सब होने के बाद शनिवार को वैभव ने आपबीती व्यापारियों और ग्रामीणों को दी। मामले की जानकारी मिलते ही व्यापारी और ग्रामीणों ने भाजयुमो नेता की गिरफ्तारी की मांग करते हुए डोईवाला कोतवाली में प्रदर्शन किया और हरिद्वार-देहरादून मार्ग जाम किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भाजपा का यह नेता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम को बदनाम कर रहा है. जिससे एक गलत मैसेज क्षेत्र में फैल रहा है। डोईवाला कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि वैभव जिंदल ने भाजयुमो नेता के खिलाफ तहरीर दी है। पूरे मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल, आरोपों पर भाजयुमो नेता ने बयान देते हुए आरोपों को निराधार बताया है। डोईवाला कोतवाली में दोनों ही पक्षों को बुलाया गया है।