लालकुआं। गौला रोड रेलवे क्रॉसिंग और हाथीखाना इलाके में शनिवार को रेलवे एवं राजस्व कर्मियों के सीमांकन शुरू करने से लोग भड़क गए। रेलवे के इस भूमि को अपनी बताकर नापजोख करने से क्षेत्र के लोगों में खलबली मच गई। कार्रवाई से आक्रोशित लोगों ने तहसील में पहुंचकर प्रदर्शन किया। तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी रेखा कोहली ने समझाकर लोगों को शांत किया गया।शनिवार को सीनियर सेक्शन इंजीनियर वर्क काठगोदाम और तहसीलदार कुलदीप पांडे के नेतृत्व में कर्मियों ने गौला रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास से पूरब की ओर से फलाहारी बाबा मंदिर तक नपाई का कार्य शुरू किया। इसके बाद टीम हाथीखाना मोहल्ला पहुंची।लोगों ने रेलवे की टीम का विरोध कर कहा कि जिस भूमि पर वह नापजोख कर रहे हैं, वह रेलवे की नहीं है। इस मुद्दे पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर गिरजेश कुमार और लोगों के बीच तकरार हो गई। क्षेत्रवासियों के विरोध के देखते हुए रेलकर्मी नापजोख कर चले गए। एसडीएम रेखा कोहली ने बताया कि लालकुआं क्षेत्र की भूमि की पैमाइश रेलवे और राजस्व के नक्शे से मिलान कराने के बाद ही की जाएगी।
रेलवे प्रशासन की नापजोख से भड़के लोगों का प्रदर्शन
RELATED ARTICLES