जंगलों को आग की घटनाओं से बचाने के लिए थानो वन रेंज में छह क्रू स्टेशन बनाकर तीन वॉच टावरों में दो-दो फायर गार्डों की तैनाती की गई है। शनिवार को दो कंपाटमेंट के बीच कालूवाला मोटर मार्ग पर वन विभाग की टीम ने तीन किलोमीटर लंबी फायर लाइन काटी। इसके बाद दूसरे स्थानों पर भी फायर लाइन काटी जाएगी। थानो वन रेंज में आधा पहाड़ और आधा मैदानी क्षेत्र शामिल है। थानो वन रेंज की सीमा लच्छीवाला वन क्षेत्र, बड़कोट वन क्षेत्र और टिहरी जिले से जुड़ी है। थानो जंगल एयरपोर्ट और एसडीआरएफ मुख्यालय के पास तक फैला है।
थानो में 90 किलोमीटर फायर लाइन है। आग पर निगरानी रखने के लिए थानो रेंज में छह क्रू स्टेशन बनाए गए हैं। एक क्रू स्टेशन में छह से सात वनकर्मियों की तैनाती है। वहीं तीन वाच टावरों में भी दो-दो फायर गार्ड की तैनाती की गई है, जो जंगलों में आग और दूसरी गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे। थानो वन रेंज में तीन किलोमीटर फायर लाइन काटी गई है। आग की घटनाओं को रोकने के लिए छह क्रू स्टेशन बनाकर तीन वाच टॉवरों में फायर गार्डों की तैनाती कर दी है। – एनएल डोभाल, रेंजर थानो वन रेंज