Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डक्यूआरटी टीम की तैनाती गुलदार का खौफ जखोली किरोड़ा में समूह में...

क्यूआरटी टीम की तैनाती गुलदार का खौफ जखोली किरोड़ा में समूह में स्कूल से घर भेजे जा रहे बच्चे

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरोड़ा की छात्रा पर स्कूल जाते समय गुलदार मारने के बाद से गांव सहित पूरे क्षेत्र में लोगों में डर बना है। वहीं छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से बच्चों को छुट्टी के बाद समूह में घर भेजा जा रहा है। साथ ही अभिभावकों से भी बच्चों को समूह में स्कूल भेजने के लिए कहा गया है।वहीं वन विभाग ने किरोड़ा गांव में क्यूआरटी टीम तैनात कर दी है जो निरंतर गश्त कर रही है। बीते बृहस्पतिवार सुबह करीब 7 बजे किरोड़ा के जगदीश लाल की पुत्री अंबिका स्कूल जा रही थी। स्कूल से करीब 50 मीटर पहले गुलदार ने उस पर झपट्टा मारा। अंबिका ने बचाव करते हुए छाते से गुलदार पर वार किए तो वह भाग गया और अंबिका भागते हुए स्कूल पहुंची व आपबीती शिक्षकों को बताई। इधर शुक्रवार को विद्यालय प्रबंधन ने सभी छात्र-छात्राओं को सतर्क होकर आवाजाही करने के लिए कहा। साथ ही छुट्टी के बाद उन्हें समूह बनाकर घरों को भेजा।

स्कूल का समय बदलने की मांग
प्रभारी प्रधानाध्यापक नरेश भट्ट ने बताया कि अभिभावकों को भी अपने बच्चों को समूह में स्कूल भेजने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि स्कूल और गांव के बीच करीब 400 मीटर की दूरी है। उन्होंने बताया कि खंड शिक्षाधिकारी से स्कूल का समय बदलने की मांग की गई है।छात्रा अंबिका ने साहस का परिचय दिया है। वह सुरक्षित है। वह एथलीट भी है। इधर घटना के बाद से किरोड़ा गांव के ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। वहीं उप प्रभागीय वनाधिकारी डाॅ. दिवाकर पंत ने बताया कि किरोड़ा में स्कूल व गांव में क्यूआरटी टीम तैनात कर दी गई है। गुलदार क्षेत्र में अलग-अलग गांवों में धमक रहा है। गुलदार को पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments