हरिपुर स्थित यमुना पुल के निकट वाहनों की पार्किंग बनाने के लिए लोनिवि के अधिकारियों के साथ पार्किंग डिजाइन करने वाली कंपनी के अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण किया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामशरण नौटियाल ने पार्किंग निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करने की बात कही। उत्तराखंड खनिज फाउंडेशन न्यास से स्वीकृत हुई 50 लाख रुपये की धनराशि से हरिपुर यमुना पुल क्षेत्र में पार्किंग का निर्माण होना है। मार्च के बाद काम शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।
इसी क्रम में बुधवार को पार्किंग की डिजाइन तैयार करने वाली कंपनी व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण किया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामशरण नौटियाल ने अधिकारियों के साथ पार्किंग निर्माण को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह स्थान ऐतिहासिक व आध्यात्मिक दृष्टि से बेहद खास है। पर्यटक, श्रद्धालु व अन्य आवाजाही करने वालों के वाहन सड़कों पर खड़े किए जाने से क्षेत्र में जाम की स्थिति बन जाती है। उन्होंने कहा कि पार्किंग का निर्माण होने से क्षेत्र के निवासियों के साथ आवाजाही करने वालों को बड़ी राहत मिल सकेगी।