अल्मोड़ा। जिले में दीपावली पर्व से पहले सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है। बीते एक महीने में सोने की कीमतों में 25,000 की बढ़ोतरी हुई जबकि चांदी 20,000 रुपये महंगी हुई है। बावजूद इसके सोना-चांदी के आभूषण की खरीदारी के लिए लोगों के उत्साह में कमी नहीं आई है। धनतेरस पर्व पर सोना-चांदी की खरीददारी भारतीय परंपरा का महत्वपूर्ण हिस्सा रही है। सोना-चांदी के कीमतों में अचानक आई तेजी ग्राहकों और निवेशकों की चिंता बढ़ा गई है। सोना अब 1,28,000 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। वहीं चांदी 1,75,000 प्रति किलो के आंकड़े को छू गई है। स्थानीय सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि सोना-चांदी के दाम बढ़ने के बाद भी लोगों के जोश में कमी नहीं आई है। ग्राहकों की ओर से लगातार सोने-चांदी के आभूषण बनाने के आर्डर मिल रहे हैं। इससे लगता है कि कीमतों के बढ़ने के बावजूद बीते वर्ष की तुलना में इस बार कारोबार में ज्यादा अंतर नहीं आएगा।
बोले स्वर्णकार
सोने और चांदी की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है लेकिन ग्राहकों का उत्साह कम नहीं हुआ है। ऐसे में लगता है कि इस बार धनतेरस और दीपावली पर पहले से बेहतर कारोबार होगा। – जगदीश वर्मा, कुमांऊ ज्वैलर्स, अल्मोड़ा
सोने-चांदी की कीमतों में तेजी आने के बावजूद लोग आभूषणों की खरीदारी के लिए लगातार ऑर्डर दे रहे हैं। उम्मीद है कि इस बार भी सर्राफा बाजार में कीमत बढ़ने का अधिक असर नहीं पड़ेगा। – भुवन वर्मा, जय साई ज्वैलर्स, अल्मोड़ा