नानकमत्ता। श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में आस्था की डुबकी लगाकर पंजा साहिब की परिक्रमा की। श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा छठी पातशाही, गुरुद्वारा दूधवाला कुआं, गुरुद्वारा भंडारा साहिब, गुरुद्वारा लाल गुरु व बाऊली साहिब के दर्शन कर दान पुण्य कर धर्म लाभ कमाया। बाबा अलमस्त दीवान हाल में सजे धार्मिक दीवान में गुरबाज सिंह आजाद के ढाणी, गुरजीत सिंह, मुख्तियार सिंह सेवक के कविसरी जत्थे के साथ नानकमत्ता साहिब के हजूरी रागी ने संगत को निहाल किया। दीवान का संचालन सुखविंदर सिंह एम ने किया। वहां गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जोगिंदर सिंह संधू, अमरजीत सिंह वोपाराय, प्रकाश सिंह, अमरजीत सिंह बेदी, गुरवंत सिंह, दवेंदर सिंह आदि थे। पितृ विसर्जन अमावस्या पर्व पर बुधवार को श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के श्री हरमंदिर साहिब दरबार में शीश नवाया। इस दौरान दान पुण्यकर धर्म लाभ कमाया। धार्मिक दीवान में रागी, ढाणी, कविसरी व कथावाचकों ने संगत को निहाल किया।
पितृ विसर्जन कर गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में नवाया शीश
RELATED ARTICLES