सहसपुर थाना क्षेत्र की किशोरी को भगाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से किशोरी को मुक्त करा दिया है। पीड़िता के बयान पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने 22 सितंबर को पुलिस को तहरीर दी थी। उसने बताया था कि अज्ञात व्यक्ति उसकी सोलह वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की थी। इसके लिए टीम गठित की गई थी।
शनिवार को मुखबिर की सूचना और मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने हरियाणा के गुडगांव सेक्टर 14 से आरोपी विश्वास निवासी ग्राम नंगला खुर्द, जिला सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि किशोरी की मेडिकल जांच कराई गई है। न्यायालय के समक्ष सोमवार को उसका बयान दर्ज कराया जाएगा। किशोरी को फिलहाल उसके परिजनो को सौंप दिया गया है।