रुद्रपुर। श्री खाटू श्याम सेवा समिति की ओर से शिवनगर में द्वितीय भव्य श्री श्याम कृपा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें भजनों पर लोग रातभर झूमते रहे। बुधवार की देर रात इंडियन पब्लिक स्कूल में श्री श्याम बाबा खाटू के पूजन के बाद संकीर्तन संध्या का आयोजन किया गया। आयोजन स्थल पर बाबा श्याम खाटू महाराज जी का भव्य दरबार सजाया गया। यहां गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय, डिम्पल गुप्ता, सौरभ गुप्ता, फतेहचंद बंसल, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल व भारत भूषण चुघ ने अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित की।
कार्यक्रम के दौरान इत्र व पुष्प वर्षा की गई और श्री खाटू श्याम बाबा को छप्पन भोग लगाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने तेजस्वी शीश दर्शन भी किए। वृंदावन की भजन गायक खुश्बू राधा, ग्वालियर के मनोज शर्मा, हापुड़ के संजू पागल ने श्री श्याम बाबा खाटू की महिमा का गुणगान कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। वहां पर मनौना धाम आंवला के महंत ओमेंद्र महाराज, श्री बालाजी धाम बिलासपुर के महंत अशोक नाथ, पीपली वन माता मंदिर व रिठोण्डा शिव मंदिर के महंत शोभानंद भारती, संजीव गुप्ता, विकास बंसल, शिवम रस्तोगी, सुरेंद्र गुप्ता आदि रहे।