उत्तरकाशी। मल्ला गांव समेश्वर मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन कथा व्यास सीताशरण महाराज ने श्रद्धालुओं को वामन अवतार, समुद्र मंथन और कृष्ण जन्म की कथा सुनाई। इस दौरान धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। भटवाड़ी विकासखंड के मल्ला गांव में मनोजेंद्र रावत और आशुतोष रावत की ओर से अपने पितरों के उद्धार के लिए श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने आयोजकों को कथा का भव्य आयोजन के लिए बधाई दी। इस मौके पर प्रधान संगठन के प्रदेश महामंत्री प्रताप रावत, जितेंद्र राणा बचेंद्र भंडारी, सुदर्शन चौहान, भारत सिंह रावत, प्रीति सिंह रावत, शिव सिंह भंडारी, राजेंद्र सिंह भंडारी, वीरेंद्र रावत, हरि सिंह गुसाईं, देशराज बिष्ट आदि मौजूद रहे।
भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर झूमे श्रद्धालु
RELATED ARTICLES